राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ऑफिसियल वेबसाइट पर राजस्थान लाइबेरियन के 548 पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है जिसमे गैर अनुचित क्षेत्र 483 एवं अनुचित क्षेत्र में 65 पदों की भर्ती निकाली जाएगी इस भर्ती के लिया आवेदन 5 मार्च 2025 से 3 अप्रैल 2025 तक भरे जायेगे पुरुष और महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिया आवेदन कर सकेगे इस भर्ती के पदों और आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है

आवेदन की प्रकिया:-
इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिये आप अपने नजदीकी e-mitra या स्वयं ही बोर्ड के ऑफिसियल पोर्टल https://rssb.rajasthan.gov.in/ पर जा कर उसमे Recruitment Advertisement सेक्शन में Apply Online Link पर क्लीक कर के आप आवेदन कर सकते है या आप https://ssologinrajasthan.in/ के पोर्टल पर जा कर भी इस भर्ती के लिया आवेदन कर सकते है
आवेदन के लिए प्रमुख दस्तावेज :-
- 10वीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- अभ्यर्थी का आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- अभ्यर्थी की पासपोर्ट साइज फोटो
- अभ्यर्थी के सिग्नेचर
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- SSO ID
- अन्य दस्तावेज जो पात्र हो
आवेदन शुल्क (Application from fees):-
सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों से ₹600 आवेदन शुल्क लिया जाएगा वही ओबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों से ₹400 आवेदन शुल्क किया जाएगा और दिव्यांगजन अभ्यर्थियों से ₹400 आवेदन शुल्क लिया जाएगा आवेदन शुल्क का भुगतान सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं
- General/ UR = 600/-
- EWS/OBC/MBC/NCL = 400/-
- SC/ ST/ EWS = 400/-
- Payment Mode = Online
आवेदन के लिए पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यताये:-
1. Senior Secondary with Certificate in Library Science / Bachelor in Library & Information Science/Diploma in library & Information science recognized by the National Council of Teacher Education/Government
2.देवनागरी लिपि में लिखने और हिंदी में लिखी गये कार्यो का ज्ञान हो और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान हो
3.उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से ज्यादा और 40 वर्ष से कम होनी चाइए

Exam प्रक्रिया एवं date :-
भर्ती परीक्षा संभावित 27 जुलाई 2025 को आयोजित कराई जानी प्रस्तावित है

वेतन (salary):-
राज्य सरकार द्रारा सातवे वेतनमान के अनुसार लाइबेरियन ग्रेड 3 के पद हेतु पे मेट्रिक्स लेवल-10 देय है